मिर्ज़ापुर
“प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है होली पर्व”: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने होली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि होली का पर्व आपसी भेदभाव और मतभेदों को भुलाकर प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। इस अवसर पर हम सभी को एकजुट होकर आपसी सद्भाव और सामाजिक समरसता को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं की रक्षा और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है।
मंत्री ने सभी से अनुरोध किया कि होली का त्योहार खुशहाली, संयम और पर्यावरण संरक्षण के साथ मनाएं। इस अनूठे लोक पर्व के माध्यम से सामाजिक सौहार्द और एकता की भावना और अधिक सशक्त होती है।
Continue Reading