मऊ
पत्रकार की हत्या पर आक्रोश, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
मऊ। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, मुहम्मदाबाद गोहना इकाई ने बुधवार को तहसील अध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग उठाई, साथ ही यह आग्रह किया कि पत्रकारों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता पर दिया जाए। सरकारी कार्यालयों में पत्रकारों के साथ मर्यादित व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल थी।
उप जिलाधिकारी सुमित सिंह ने इन मांगों को राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन के कई पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें अनवार अहमद, संजय तिवारी, सैय्यद अली इमदाद जैदी, लल्लन प्रसाद गुप्ता, सतीश पांडेय, विष्णुकांत श्रीवास्तव, विजय उपाध्याय, रामप्रवेश, शाह आलम खान, इनामुल हक, अर्जुन राम प्रजापति, उपेंद्र कुमार, मोनू भारती, मोहम्मद वसीम खान, मोहम्मद अंसार अहमद, तारकेश्वर सिंह, एखलाख अहमद, कंचन सिंह, कौशल कुमार, अबू बकर खां और अब्दुल सलाम हाशमी आदि शामिल रहे।