गाजीपुर
मुहम्मदाबाद : 12 वारंटी अपराधी गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 मार्च 2025 को विशेष अभियान चलाकर 12 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अंजाम दिया गया, जिसमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
अभियान की कमान प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने संभाली। उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने पूरी मुस्तैदी से ग्राम आबादान उर्फ बैरान और ग्राम मुर्तजीपुर में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कन्हैया राम (53 वर्ष), जितेंद्र कुमार राम उर्फ बुड़बक (35 वर्ष), दिनेश राम (61 वर्ष), गोविंद राम (25 वर्ष), सत्यप्रकाश (40 वर्ष) और सतेंद्र सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी न्यायालय से जारी वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार चल रहे थे।
इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।