गाजीपुर
रामपुर मांझा पुलिस ने हत्या के वांछित अपराधी को दबोचा
गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत रामपुर मांझा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष अभिराज सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त प्रभाकर तिवारी उर्फ सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम देवकली, थाना रामपुर मांझा निवासी प्रभाकर तिवारी (40 वर्ष), पुत्र अनिल कुमार तिवारी को पूछताछ के लिए बुधवार को थाने बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उसकी संलिप्तता सामने आने पर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ पहले भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2009 में आर्म्स एक्ट और उत्तर प्रदेश समाज विरोधी क्रियाकलाप निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज मामले शामिल हैं। इसके अलावा, हाल ही में दर्ज एक मुकदमे में भी वह नामजद था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन (UP 63S 1213, ईको स्पोर्ट) को भी कब्जे में लिया है।
थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।