मिर्ज़ापुर
सेमफोर्ड स्कूल में होली मिलन समारोह संपन्न, वार्षिक कैलेंडर का भव्य विमोचन
मिर्जापुर के बड़ी बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल में होली के पावन अवसर पर भव्य होली मिलन समारोह और सत्र 2025-26 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस खास मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ई० विवेक बरनवाल ने मुख्य अतिथियों इन्द्र कुमार सिंह, शशी सिंह, एड० अमरेश चन्द्र पांडेय और सुषमा पांडेय का गर्मजोशी से स्वागत किया। माल्यार्पण और अबीर लगाकर अतिथियों को सम्मानित किया गया।
ई० विवेक बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि होली का पर्व सत्य की असत्य पर विजय और आपसी सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से प्राकृतिक रंगों के उपयोग की अपील करते हुए हानिकारक केमिकल वाले रंगों से बचने की सलाह दी। उन्होंने होलिका दहन की पौराणिक कथा का उल्लेख करते हुए भक्त प्रह्लाद की भक्ति और सत्य की शक्ति पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने होली के पारंपरिक गीत गाए और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिलकर गोझिया, चिप्स, पापड़ और ठंडाई का आनंद लिया। इस मौके पर बसही विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश पांडेय और नटवा विद्यालय की प्रिंसिपल श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुमित कुमार, सौरभ सेठ खत्री, हरप्रीत कौर डंग, वंदना यादव और शैलेन्द्र पांडेय सहित समस्त विद्यालय परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेमफोर्ड स्कूल का यह आयोजन होली के रंगों के साथ आपसी प्रेम और सद्भाव का संदेश भी बिखेर गया।