मिर्ज़ापुर
राज्यपाल के आगमन से पूर्व मंडलायुक्त और पुलिस अधिकारियों ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मिर्जापुर जिले आगमन से पूर्व प्रशासनिक तैयारियों को परखने के लिए मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा ने कार्यक्रम स्थल का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हेलीपैड, मंच, पार्किंग और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया गया। अधिकारियों ने सुरक्षा में तैनात जनपदीय और बाह्य जनपदीय पुलिस बल, पीएसी के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी की जांच कर उन्हें सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित डायवर्जन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा, जिससे राज्यपाल के दौरे को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जा सके।
इस दौरान प्रशासनिक टीम ने सुरक्षा उपायों को पुख्ता करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने मोर्चे पर सतर्कता बरतने की हिदायत दी।