गाजीपुर
राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर गाजीपुर के पत्रकारों में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की नृशंस हत्या के बाद पूरे प्रदेश में पत्रकारों में रोष व्याप्त है। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने इस जघन्य अपराध के विरोध में जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा।
पत्रकारों ने सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर 8 मार्च 2025 को हुई इस हत्या की कड़ी निंदा की और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। पत्रकार समाज की आवाज होते हैं और उन पर लगातार हो रहे हमले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और आश्रित सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।
इसके साथ ही, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में विशेष कानून बनाए जाने और पत्रकारों पर हो रहे हमलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की भी मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार विनय कुमार, आलोक त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, देव ब्रत विश्वकर्मा, रवि कांत, विनोद गुप्ता, शशिकांत तिवारी, दुर्ग विजय सिंह, अनिल उपाध्याय सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
इस हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में पत्रकारों में आक्रोश है और सरकार पर दबाव बढ़ रहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।