मऊ
ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर जिलाधिकारी का निर्देश
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के तहत हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों व रोशनदानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया।
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वेयरहाउस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की निरंतर निगरानी रखने की बात भी उन्होंने कही।
इसके साथ ही, सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती और अन्य सुरक्षा उपायों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण में अपर उप जिलाधिकारी अवधेश चौहान, कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री रामकरन यादव, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआईएम पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।