Connect with us

वाराणसी

अटल आवासीय विद्यालय में सुविधाओं की समीक्षा

Published

on

सीडीओ ने दिये आवश्यक निर्देश

वाराणसी। अटल आवासीय विद्यालय, करसडा, वाराणसी में अध्ययनरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने उप श्रमायुक्त, प्रधानाचार्य और सहायक श्रमायुक्त के साथ वर्चुअल बैठक की।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नवप्रवेशित होने वाले छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कूलर, स्वच्छ पानी के लिए आरओ, गीजर, आयरन, दीवार घड़ी, वाशिंग मशीन, ईगल लाइट, पर्दे, शू रैक जैसी दैनिक आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

साथ ही, सांस्कृतिक और शैक्षणिक सामग्री जैसे हारमोनियम, तबला, बांसुरी, नाल, दरी, ऑयल पेस्टल कलर बॉक्स, वाटर कलर, आर्टिस्टिक कलर, ड्राइंग नोटबुक, पेंटिंग बोर्ड और सामान रखने के बड़े बॉक्स आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

प्रधानाचार्य ने बैठक में बताया कि होली के बाद बच्चों की वार्षिक परीक्षा कराई जाएगी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने परीक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि 1 अप्रैल से नया सत्र सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।

उन्होंने उप श्रमायुक्त को समय-समय पर विद्यालय का भ्रमण करने और बच्चों से संवाद बनाए रखने की भी सलाह दी, जिससे उनकी जरूरतों और समस्याओं को समझते हुए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page