वाराणसी
दुर्गाकुंड में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे लोग
वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित घसियारी टोला में मंगलवार को एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई राहगीर वहां मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ मिनट पहले तक वहां 6-7 लोग मौजूद थे, लेकिन जैसे ही छज्जा गिरा, सभी सुरक्षित बच गए।
मकान संतोष कुमार गुप्ता का बताया जा रहा है, जो स्व. माता प्रसाद गुप्ता के पुत्र हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। जांच में पता चला कि मकान का निर्माण कार्य जारी था, जहां छत की ढलाई पहले हो चुकी थी, जबकि छज्जे की ढलाई बाद में की गई थी। कमजोर निर्माण के चलते छज्जा सड़क पर आ गिरा।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।