मिर्ज़ापुर
अपना दल एस की पांचों विधानसभा की मासिक बैठक संपन्न
सावित्रीबाई फुले को दी श्रद्धांजलि
मिर्जापुर। अपना दल एस की नगर विधानसभा की मासिक बैठक सोमवार को रमईपट्टी स्थित व्यंजनम रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा नगर अध्यक्ष उमाशंकर सोनी ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद और विशिष्ट अतिथि विधानसभा अभिभावक नमिता केसरवानी व जिला सचिव विजय शंकर केसरी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान महान समाज सुधारिका माता सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि राम लौटन बिंद ने माता फुले के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं और दलितों की शिक्षा के लिए संघर्ष किया और समाज को प्रगति की राह दिखाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया, ताकि समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
छानबे विधानसभा की बैठक विधायक कार्यालय में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पाल ने की। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव किसान मंच एवं विधायक प्रतिनिधि रमाकांत पटेल, शिक्षक मंच के प्रदेश महासचिव लाल बहादुर पटेल और पूर्व जिला उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल मौजूद रहे। इस दौरान सावित्रीबाई फुले को श्रद्धांजलि दी गई और पार्टी की सक्रिय सदस्यता को बढ़ाने पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को अपने घरों पर झंडा लगाने की अपील की गई।
मड़िहान विधानसभा की बैठक में युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव सावंत सिंह पटेल ने प्रभारी के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि देवी शंकर प्रसाद पाल, सत्य प्रकाश पटेल और गिरीश चंद्र पटेल सहित कई पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में संगठन की मजबूती और पंचायत चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्थन देने पर चर्चा हुई।
मझवां विधानसभा की बैठक ध्रुव लॉन, धौरूपुर में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अजीत सिंह पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्गेश पटेल व जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल शामिल हुए। बैठक में संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं के घरों पर झंडा लगाने और अनुप्रिया पटेल द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई।
इन बैठकों में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए और संगठन की मजबूती के साथ-साथ पंचायत चुनावों में पार्टी की भागीदारी पर भी चर्चा की गई।