वाराणसी
पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा, मुकदमा दर्ज
मालकिन पर धमकी देने का आरोप
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर इलाके में एक पालतू कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है। बच्चे की मां लक्ष्मी सिंह ने पड़ोसन नैना कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, उनका बेटा 7 मार्च को घर के बाहर खेल रहा था, तभी नैना कुशवाहा का कुत्ता आ गया और उसने बच्चे की पीठ पर कई जगह काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान कुत्ते की मालकिन भी वहीं मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की। जब लक्ष्मी सिंह ने इस घटना की शिकायत करने की बात कही, तो नैना कुशवाहा ने कथित तौर पर 50 रुपए देकर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया और मुंह बंद रखने की धमकी दी।
इससे पहले भी लक्ष्मी सिंह ने पड़ोसन को गली में कुत्ते को घुमाने और खुले में शौच कराने से मना किया था, जिस पर विवाद हुआ था। अब इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 291, 125(a), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।