मिर्ज़ापुर
रक्तदान जागरूकता अभियान में नन्हे कलाकारों ने दिखायी प्रतिभा
मिर्जापुर। जिले के गणेशगंज (सब्जी मंडी) स्थित नगर पालिका धर्मशाला में पाल्क संस्था और रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता रक्तदान जागरूकता अभियान और रक्तवीरों के सम्मान को समर्पित थी, जिसमें बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में 48 बच्चों ने भाग लिया और रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतरीन चित्र बनाए। प्रतियोगिता में राधिका केशरवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, समृद्धि सोनी द्वितीय, शिवांगी दुबे तृतीय, पंखुड़ी सोनी चतुर्थ, विदिता गुप्ता पंचम और शिवन्या शुक्ला को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी गुरमीत सिंह (फतेहपुर), सर्वेश शुक्ला (भदोही), शीर्ष दीप शर्मा (गाजीपुर), सौम्या दुबे (वाराणसी), डॉ. राजन कुमार (जिला अस्पताल) और डॉ. आशुतोष वी. जम्बारे (पॉपुलर हॉस्पिटल) ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के बच्चों ने स्वागत गीत, नाटक और रक्तदान जागरूकता गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। आयोजन में आशीष अधिकारी (कार्यक्रम प्रभारी), आशुतोष दुबे, पवन यादव, राम कुमार गुप्ता (रक्तकेंद्र जनसंपर्क अधिकारी), अर्चना खंडेलवाल (अध्यक्ष, पाल्क संस्था), ललित मोहन खंडेलवाल, मंशा कुमारी, पूर्णिमा अग्रहरी, प्रवीण मौर्य, कुंदन सोनकर और आर्य मोदनवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी शैलेंद्र सिन्हा (डायरेक्टर, ए.बी. मार्केटिंग) और अभिषेक साहू का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।