मिर्ज़ापुर
डिवाइडर से टकरायी कार, महिला सहित दो घायल
मिर्जापुर। अलीगढ़ से माँ विंध्यवासिनी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके सिर में गहरी चोट आई, जबकि एक पुरुष यात्री के होंठ और अंदरूनी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस डिवाइडर के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। सालभर में यहां करीब 20 से 25 हादसे हो चुके हैं। लोगों का मानना है कि अगर इस डिवाइडर में थोड़ा बदलाव किया जाए तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। नवरात्रि भी करीब है, ऐसे में प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Continue Reading