मऊ
होली से पहले शराब की दुकानों पर छापेमारी, अवैध बिक्री पर सख्ती
मऊ। होली पर्व को लेकर आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मुहम्मदाबाद गोहना में शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी की। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर शनिवार रात जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
टीम में आबकारी निरीक्षक बजरंगी चौरसिया, पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे, कांस्टेबल शशि यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।संयुक्त टीम ने आधा दर्जन से अधिक देसी, अंग्रेजी और बियर की दुकानों पर जांच की।
स्टॉक रजिस्टर, क्यूआर कोड, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। एक देसी शराब की दुकान पर साफ-सफाई ठीक न मिलने पर लाइसेंसधारी को सुधार करने का निर्देश दिया गया।
टीम ने साफ कर दिया कि किसी भी दुकान पर अवैध शराब की बिक्री या ओवर रेटिंग पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।जमीन बरामदपुर, कैलेंडर तिराहा, अतरा री और वलीदपुर समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई। अचानक हुई इस जांच से शराब दुकानदारों में हड़कंप मच गया।