मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना में डायलिसिस सेवा की सौगात, मरीजों को मिलेगी राहत
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना के प्रेमा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस सेवा की शुरुआत हो गई है। रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सरफराज अहमद और चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। अब स्थानीय मरीजों को डायलिसिस के लिए दूसरे जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. प्रवीण मद्धेशिया और डायरेक्टर डॉ. मोनिका गुप्ता ने बताया कि यहां आयुष्मान कार्ड धारकों और स्वास्थ्य बीमा लाभार्थियों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।
इससे मरीजों को लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ जैसे दूरस्थ शहरों में जाने की परेशानी से राहत मिलेगी। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद मुख्य अतिथियों ने सेंटर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह गौतम, अजीत जायसवाल, राजेश जायसवाल, डॉ. नंदलाल, रमेश यादव, खुर्शीद कमाल, मोहम्मद राशिद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अस्पताल प्रशासन ने सभी आगंतुकों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।