मऊ
नीमा के जनरल सेक्रेटरी डॉ. उमा शंकर पाण्डेय का निधन
मऊ। नीमा उत्तर प्रदेश काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी और सेंट्रल काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल डॉ. उमा शंकर पाण्डेय के आकस्मिक निधन से मऊ नीमा एसोसिएशन में गहरा शोक व्याप्त है। इस दुखद अवसर पर नगर के एक निजी अस्पताल में शोक सभा आयोजित की गई, जहां उपस्थित सदस्यों ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की।
सभा में जनरल सेक्रेटरी डॉ. शब्बीर अहमद ने कहा कि डॉ. पाण्डेय मृदुभाषी और संगठन को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति थे। उनके जाने से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है। सभी सदस्यों ने उनके कुशल नेतृत्व की सराहना की और असमय निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह परिवार और शुभचिंतकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। शोकसभा में संगठन के अध्यक्ष डॉ. विजय के. सिंह, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. ए.के. राय, डॉ. रामगोपाल गुप्त, डॉ. नसीरुद्दीन, डॉ. एस.पी. मौर्य, डॉ. अकिलुर्रहमान, डॉ. एम. अनवर, डॉ. खुर्शीद सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।