मऊ
व्यापार मंडल ने सांसद से मांगी नयी ट्रेन सेवाओं की मंजूरी
मऊ। मऊ जनपद का प्रमुख उद्योग साड़ी की बुनाई और व्यापार है, और इन साड़ियों का व्यापार मुख्य रूप से मद्रास और उड़ीसा क्षेत्रों में होता है। हालांकि, मऊ से मद्रास और उड़ीसा के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। इस समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद साधना सिंह से मुलाकात की।
यह मुलाकात मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के ग्राम सभा कोलौरा कमालपुर में हुई, जहां उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में मऊ जंक्शन से चेन्नई, मद्रास, जगन्नाथपुरी (उड़ीसा) और रांची (झारखंड) के लिए ट्रेन चलाने की मांग की गई। इसके साथ ही सियालदह से बलिया तक चलने वाली ट्रेन, जो बलिया सुबह 4:30 बजे पहुंचती है, उसे मऊ जंक्शन तक चलाने की भी अनुरोध किया गया।
इसके अलावा, दोहरीघाट से प्रयागराज के लिए सुबह 8:00 बजे प्रतिदिन ट्रेन चलाने की भी मांग की गई।सांसद श्रीमती साधना सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को रेल मंत्री से मिलकर पूरा कराने का प्रयास करेंगी।
इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के साथ आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, मऊ नगर के कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सर्राफ, जिला उपाध्यक्ष एवं मुहम्मदाबाद गोहना के नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त, नदवां सराय के अध्यक्ष आनंद कुमार बरनवाल और वलीदपुर के अध्यक्ष मनीष वर्मा सर्राफ सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे।