जौनपुर
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर और दवाओं के स्टॉक रजिस्टर सहित स्वास्थ्य केंद्र की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सभी चिकित्सकों के कक्ष में जाकर ओपीडी की स्थिति की जांच की और पाया कि सभी चिकित्सक ओपीडी देख रहे थे।
जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली और यह निर्देश दिया कि किसी भी हालत में बाहर की दवाइयाँ न लिखी जाएं। पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण करते हुए उन्होंने देखा कि इस दिन कुल 158 जांचें की गई थीं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन मरीजों को एक्सरे के लिए भेजा गया है, उनका शत प्रतिशत एक्सरे किया जाए।
साथ ही जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों से यह अपील की कि वे समय से स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित होकर मरीजों का इलाज सही तरीके से करें। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों के बेडशीट समय पर बदलने के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र में सफाई का ध्यान रखा जाए। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संजय दुबे, डॉ. रविंद्र पांडेय, डॉ. कुणाल और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।