मिर्ज़ापुर
अनियंत्रित बाइक गिरने से युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
मिर्जापुर। राजगढ़ क्षेत्र के सेमरी गांव के तलरे मोड़ पर शनिवार दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।कूडी गांव के रहने वाले 18 वर्षीय दीपक, पुत्र बासूलाल, और 20 वर्षीय सुजित, पुत्र नागेश्वर, एक ही बाइक पर सवार होकर चुनार बाजार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक राजगढ़-चुनार संपर्क मार्ग पर सेमरी तलरे मोड़ के पास पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में दीपक पास पड़े पत्थर से टकरा कर अचेत हो गया, जबकि सुजित भी गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस बुलाई गई और दोनों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुजित का इलाज जारी है। राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।