मिर्ज़ापुर
“महिलाओं की 33% राजनीतिक भागीदारी से बढ़ेगी सशक्तिकरण की ताकत”: विवेक बरनवाल
महिलायें हर क्षेत्र में कर रही हैं उत्कृष्ट प्रदर्शन : श्वेता मेहरोत्रा
मिर्जापुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रतनगंज स्थित अर्बन चस्का रेस्टोरेंट में सेमफोर्ड स्कूल नटवा द्वारा “नारी से ही जीवन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय में कार्यरत महिलाओं के सम्मान में समर्पित था, जहां सत्र 2025-26 के टेबल कैलेंडर को सभी को भेंट किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय है। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक ई. विवेक बरनवाल ने महिलाओं की 33% राजनीतिक भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी और उनकी समस्याएं सदन में पूरी ताकत से उठाई जा सकेंगी।
इस अवसर पर रेखा श्रीवास्तव, स्वाति जायसवाल, शिप्रा बरनवाल, दीपमाला केशरी समेत कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।