मिर्ज़ापुर
त्योहारों से पहले मिर्जापुर में सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया रूट मार्च
मिर्जापुर। जनपद में होली, होलिका दहन और रमजान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से मिर्जापुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने थाना अदलहाट क्षेत्र में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए मिश्रित आबादी वाले इलाकों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया गया।
रूट मार्च का मुख्य उद्देश्य त्योहारी सीजन में शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम करना था। इस दौरान होलिका स्थलों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया गया और त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई।
इस अभियान में क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना अदलहाट के प्रभारी निरीक्षक, संबंधित चौकी प्रभारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।