वाराणसी
जूते की दुकान के बाहर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। जिले के भेलुपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जूते की दुकान के बाहर 37 वर्षीय युवक सुजीत कुमार उर्फ मिंटू का शव बरामद हुआ। स्थानीय दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की बहन चंदा और भाभी रेखा के अनुसार, सुजीत मूल रूप से लहुराबीर, जगतगंज का रहने वाला था। उसकी शादी 2013 में हुई थी, लेकिन 2015 में टूट गई। दो बच्चों की असमय मृत्यु के बाद से वह मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान रहने लगा। उसे टीबी, शुगर जैसी गंभीर बीमारियां थीं और शराब की लत ने उसकी सेहत को और बिगाड़ दिया था। उसे कई बार अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था।
परिवार ने बताया कि सुजीत कभी इसी जूते की दुकान पर काम करता था, लेकिन बीमारी और शराब की वजह से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। हालांकि, परिजनों का दावा है कि सुजीत की मौत बीमारी के चलते हुई है।