Connect with us

मिर्ज़ापुर

अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, डंपर और जेसीबी जब्त

Published

on

मिर्जापुर। जनपद के कछवां में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के निर्देशन में सदर एसडीएम गुलाब चंद्र खान और कछवा पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह-सुबह छापेमारी की।

अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई, और 2-3 डंपर मौके से फरार होने में सफल रहे। हालांकि, प्रशासन ने दो डंपर और एक जेसीबी को जब्त कर लिया। संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस बड़ी कार्रवाई से अवैध खनन पर शिकंजा कसने के साथ ही राजस्व को हो रहे नुकसान पर भी रोक लगने की उम्मीद है। नगर पंचायत कछवा में इस छापेमारी के बाद सनसनी फैल गई, और प्रशासन की सख्ती से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में दहशत का माहौल है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa