Connect with us

शिक्षा

हंडिया पीजी कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स शिविर संपन्न

Published

on

प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज में सोमवार से चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। शिविर का प्रारंभ मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ। इन पांच दिनों में भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षक चंद्रकांत तथा अक्षता प्रजापति के द्वारा विभिन्न प्रकार के कौशल जैसे मार्च पास्ट, स्ट्रेचर बनाना ,प्राथमिक उपचार, टेंट लगाना, गांठ बांधना, कैंप फायर इत्यादि कार्यक्रम के साथ-साथ रोवर्स रेंजर्स को दीक्षा दिलाई गई।

पांच दिवसीय शिविर में बच्चों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोकगीत, नाटक, हास्य व्यंग्य, कविता पाठ किया। शासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम तथा दहेज उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बच्चों को शपथ दिलवाई गयी। रोवर्स-रेंजर्स को स्वच्छता तथा रोगों से बचाव के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी। समापन के अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्टंट प्रशिक्षकों की देखरेख में किया गया ।

रोवर्स-रेंजर्स के समूह कई टोलियों में विभाजित थे जैसे रानी लक्ष्मीबाई टोली, भगत सिंह टोली इत्यादि ने टेंट लगाकर मनमोहक और प्राकृतिक दृश्य प्रस्तुत किया और यह संदेश दिया कि हमें प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए। समापन के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर विवेक पांडेय ने कहा कि रोवर्स /रेंजर्स की गतिविधि बच्चों को अनुशासित और स्वावलंबी बनाती है तथा व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है।

प्रोफेसर अजय सिंह ने कहा कि रोवर्स-रेंजर्स भेदभाव से दूर रहते हुए समाज के हर तबके की सेवा करता है। रोवर्स प्रभारी डॉ. क्रांति कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और उन्होंने कहा कि अनुशासन, सेवा भाव तथा उत्तरदायित्व रोवर्स-रेंजर्स का मूल है। उन्होंने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। रेंजर्स प्रभारी प्रतीक्षा सिंह ने बच्चों के उत्साह की सराहना की।

इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, डॉ. रत्नजय सिंह, डॉ. मुन्ना सिंह, डॉ. शैलेंद्र यादव, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. सोमेश सिंह, डॉ. शिवानंद सिंह, डॉ. प्रद्युम्न सिंह, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. सुनील त्रिपाठी, डॉ. शारदा सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा कर्मचारी मौजूद रहें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page