चन्दौली
फुल्ली गांव की सड़क दो साल से बदहाल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
सकलडीहा (चंदौली)। जिले के विकास खंड अंतर्गत फुल्ली गांव में दो वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के नाम पर मुख्य मार्ग को तोड़ दिया गया था, लेकिन आज तक इसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ। स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि सड़क पर नाबदान का पानी जमा हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीण श्रवण कुमार, लालबदन कुशवाहा और दुलारे ने बताया कि प्रधान ने दो साल पहले यह कहकर सड़क तुड़वा दी थी कि जल्द ही इसका नया निर्माण किया जाएगा, लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। दिव्यांगों, मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के अंधेरे में इस जर्जर मार्ग पर हादसे आम हो गए हैं।
ग्रामीणों ने कई बार प्रधान से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। परेशान होकर नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम अनुपम मिश्रा से मुलाकात कर सड़क निर्माण की मांग उठाई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।