Connect with us

मिर्ज़ापुर

शक्तिनगर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण की 50वीं बैठक संपन्न

Published

on

14 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

मिर्जापुर। विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त एवं शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में साडा की 50वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सहयुक्त नियोजक, मुख्य कोषाधिकारी मीरजापुर, जल निगम के अधीक्षण अभियंता सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और बोर्ड में नामित गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में पिछली बोर्ड बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई, जिस पर कुछ आवश्यक सुझावों के साथ सहमति व्यक्त की गई। इसके अलावा, साडा क्षेत्र में लगभग ₹14 करोड़ के निर्माण और विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही, गजराज नगर, ओबरा (सोनभद्र) स्थित साडा की भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण की भी मंजूरी दी गई।

भारत सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत 50,000 से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में चयनित ओबरा और अनपरा की परिक्षेत्रीय महायोजना तैयार करने के लिए मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, लखनऊ को नामित करने पर सहमति बनी। इस अहम बैठक में क्षेत्र के विकास को गति देने के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जो आने वाले समय में बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page