मिर्ज़ापुर
एक दूजे के हुए 531 जोड़े
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिर्जापुर जिले में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवां में हुए इस मेगा इवेंट में 531 नवविवाहित जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इनमें 418 जोड़े अनुसूचित जाति, 3 अनुसूचित जनजाति, 105 अन्य पिछड़ा वर्ग, 3 सामान्य वर्ग और 2 अल्पसंख्यक वर्ग से थे।
इस भव्य कार्यक्रम में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ब्लॉक प्रमुखों और नगर पंचायत अध्यक्षों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया।
जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को सुखद एवं मंगलमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र एवं उपहार सामग्री भेंट की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीब परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है जो आर्थिक रूप से अपनी बेटियों की शादी कराने में असमर्थ हैं।
सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रति जोड़े 51,000 की सहायता राशि दी जाती है, जिसमें 35,000 सीधे वधु के बैंक खाते में अंतरित किए जाते हैं। इसके अलावा 10,000 की राशि विवाह सामग्री (कपड़े, चांदी की बिछिया-पायल, सात बर्तन आदि) के रूप में प्रदान की जाती है। वहीं, विवाह समारोह की व्यवस्थाओं के लिए प्रति जोड़ा 6,000 की राशि आयोजनकर्ता को दी जाती है।