जौनपुर
रामपुर में होली को लेकर अराजक तत्वों का वीडियो
धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में होली के त्यौहार को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ अराजक तत्वों द्वारा धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
वीडियो में शिव शंकर गौतम, आशीष गौतम, गोलू गौतम, ऋतिक गौतम और कुछ अन्य लोग होली के त्योहार को न मानने की अपील करते हुए आपत्तिजनक और भ्रामक संदेश दे रहे हैं। इस वीडियो में हिंदू धर्म, विशेष रूप से ब्राह्मणों, के खिलाफ अनुचित शब्दों का प्रयोग किया गया और होली के साथ जुड़ी धार्मिक मान्यताओं का अपमान किया गया।
इसके अलावा, वीडियो में जातिवाद को बढ़ावा देने वाले शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया और गालियों का प्रयोग किया गया। इन लोगों का उद्देश्य पूरे देश में होली के धार्मिक त्यौहार को नकारात्मक रूप से प्रस्तुत करना और समाज में असहमति पैदा करना था।
हिन्दू समाज इस वीडियो से आहत हुआ और इसे समाज में अस्थिरता फैलाने की साजिश के रूप में देखा गया। इस मामले को लेकर रामपुर थाने में हिन्दू संगठनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी देवानंद रजक ने शिकायत के आधार पर शिव शंकर गौतम को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।