मऊ
मधुबन कस्बे में विवाहिता की संदिग्ध आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के नहर चौक के पास बुधवार शाम एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। उसने पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान दी। परिजनों ने उसे फतहपुर मंडाव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, लेकिन आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।रामपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के निवासी राकेश वर्मा की बेटी शालू वर्मा (24) की शादी दो साल पहले मधुबन कस्बे के प्रदीप वर्मा से हुई थी।
मृतका अपने डेढ़ साल के बेटे श्रेयांश को छोड़ गई है। घटना के समय शालू का पति प्रदीप वर्मा कारिगरी का काम करने माली कटरा गया हुआ था। शाम छह बजे के आसपास शालू का शव पंखे से झूलता हुआ उसकी सास ने देखा, जिसके बाद परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
