मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : पुलिसकर्मियों को दिया गया CPR का प्रशिक्षण
मिर्जापुर। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की मौजूदगी में गुरुवार को पुलिसकर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण “ह्रदय की बात संकेत समझें – CPR जान बचाएं” के तहत आयोजित किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को हृदयगति रुकने (Cardiac Arrest) की स्थिति में त्वरित और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के तरीकों पर मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओ.पी. सिंह, चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य पुलिस बल को ऐसी महत्वपूर्ण चिकित्सा तकनीकों से अवगत कराना है, जिससे वे आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।