मऊ
सेंट नॉरबर्ट विद्यालय के छात्रों ने नेशनल ओलंपियाड में चमकाया नाम
मऊ। घोसी के धरौली स्थित सेंट नॉरबर्ट विद्यालय में एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नेशनल साइंस ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा चार की वैष्णवी पांडेय को सम्मानित किया गया। उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य प्रतिभागियों को भी प्रसस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिनमें कक्षा चार की हिदाया फातिमा को तीसरा स्थान मिला।
मैथ ओलंपियाड में कक्षा चार की शानवी, अंश यादव, वैश्वनी सिंह, श्रेयांश यादव के साथ कक्षा पांच की आराधना चौहान, श्रेयश चौहान, अर्णव त्रिपाठी, शुभम चौरसिया तथा कक्षा छह के अवनेश सिंह, शुभम चौरसिया, परिधि गुप्ता, और कक्षा दस के अक्षय सिंह को भी मेडल और सर्टिफिकेट मिले। साइंस ओलंपियाड में कक्षा चार के मो. सोमान और प्रियांशी शर्मा को भी समानित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल फादर लिबुनस और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके प्रयासों की सराहना की।
