अपराध
भदैनी हत्याकांड: आरोपी भतीजे से पिस्टल बरामद, रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ
सीन रिक्रिएशन के बाद दूसरी पिस्टल की तलाश जारी
वाराणसी में अपने चाचा-चाची और परिवार के तीन अन्य सदस्यों की हत्या के आरोपी विशाल कुमार गुप्ता उर्फ विक्की से पुलिस ने सीन रिक्रिएशन के दौरान 7.65 एमएम की पिस्टल बरामद कर ली है। हालांकि, वारदात में इस्तेमाल दूसरी पिस्टल की तलाश अब भी जारी है।
पुलिस ने आरोपी विक्की को रिमांड पर लेकर पहले तीन घंटे तक थाने में पूछताछ की और फिर उसे उसके पैतृक निवास ले जाकर पूरे हत्याकांड का सीन रिक्रिएट कराया। घर में स्टोर रूम सहित अन्य स्थानों की तलाशी ली गई, जहां से विक्की के बताए अनुसार, हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, विक्की और उसके भाई जुगनू ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पूछताछ में विक्की ने बताया कि चाचा राजेंद्र गुप्ता द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से तंग आकर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। वारदात की योजना पहले से तैयार थी, जिसके तहत विक्की ने बिहार से दो पिस्टल खरीदीं और दिवाली के दौरान घर आकर हत्या की तैयारी की।
4 नवंबर 2024 की रात विक्की ने सबसे पहले अपने चाचा राजेंद्र गुप्ता को उनके प्लॉट पर जाकर गोली मारी। इसके बाद वह अपने घर भदैनी पहुंचा और सुबह 7 बजे चाची नीतू गुप्ता को उनके कमरे में गोलियों से भून दिया। फिर भाई नमेंद्र, बहन गौरांगी और शुभेंद्र को भी निशाना बनाया। हत्या के बाद विक्की ने कपड़े बदले, पिस्टल स्टोर रूम में छिपाई और वाराणसी से ट्रेन पकड़कर फरार हो गया।
सीन रिक्रिएशन के दौरान पुलिस ने सभी घटनास्थलों का नक्शा तैयार किया और जगह-जगह से फोटो व वीडियो रिकॉर्ड किए। पिस्टल को स्टोर रूम में छिपाने की विक्की की बात सही साबित हुई, क्योंकि तलाशी के दौरान कबाड़ से हथियार बरामद हुआ। हालांकि, पिस्टल में कोई कारतूस या खोखा नहीं मिला।
वारदात में शामिल दूसरी पिस्टल की तलाश जारी है, जिसके लिए पुलिस आरोपी को दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।