गाजीपुर
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बुधवार को जिला कारागार, गाजीपुर का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल अस्पताल, महिला और पुरुष बैरकों, रसोई घर और सीसीटीवी संचालन व्यवस्था की गहन जांच की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल अस्पताल में भर्ती कैदियों से उनकी बीमारियों, खान-पान और स्वच्छता को लेकर बातचीत की। हवालात कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की जांच करते हुए सभी बैरकों का क्रमवार निरीक्षण किया गया। इस दौरान कैदियों के रिकॉर्ड की समीक्षा की गई, जिसमें उनकी अगली पेशी की तिथियों की भी जांच की गई।
रसोई घर में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता और रोजाना के मेनू की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि जेल परिसर में किसी भी स्थिति में मोबाइल या अन्य प्रतिबंधित उपकरणों का प्रवेश न हो। इसके लिए नियमित जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया।
महिला बंदीगृह की सुविधाओं का भी विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (भू/रा) आयुष चौधरी और एसपी सिटी भी उपस्थित रहे।