वाराणसी
मुख्य कार्यपालक अधिकारी संग छात्रों की विशेष बैठक
वाराणसी। मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) के छात्रों और छात्राओं का एक दल श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। इस दौरान छात्रों ने धाम स्थित सभागार में मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक का केंद्र बिंदु “श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए सुगम और समावेशी आवागमन योजना” पर विस्तृत चर्चा रहा, जो छात्रों के शोध कार्य से जुड़ा हुआ था।
बैठक के दौरान छात्रों ने मंदिर परिसर में आवागमन को ज्यादा सुविधाजनक और सभी के लिए समावेशी बनाने को लेकर अपने विचार साझा किए।
खासतौर पर भीड़ प्रबंधन से जुड़े विषयों पर छात्रों ने कई अहम सुझाव दिए, जिन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
छात्रों ने अपने सुझावों में इस बात पर जोर दिया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के दर्शन और पूजा का अवसर मिले, साथ ही उनका संपूर्ण अनुभव सुखद और सहज हो।
इस संवाद का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुरक्षित, सुगम और सबकी जरूरतों के अनुरूप एक ऐसा वातावरण तैयार किया जाए, जिससे सभी लोग बिना किसी कठिनाई के मंदिर परिसर में दर्शन कर सकें और अपनी धार्मिक आस्था को सहजता से व्यक्त कर सकें।