गाजीपुर
फाइनेंस घोटाले में मजदूर बना शिकार
जान से मारने की धमकी देने वाले दबंगों पर एफआईआर
गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज फाइनेंस घोटाले का मामला सामने आया है, जहां एक मजदूर के नाम पर लाखों रुपये की गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक सामान फाइनेंस कराकर हड़प लिए गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिरनो गांव निवासी छठू गोंड ने आरोप लगाया है कि उनके भाई छोटू गोंड, जो मजदूरी कर गुजर-बसर करता है, उसको गांव के ही दबंग भाइयों अजीत सिंह उर्फ बुलेट बाबा और राहुल सिंह ने फर्जीवाड़े का शिकार बनाया। इन आरोपियों ने छोटू गोंड के नाम पर एचडीएफसी, टीवीएस, बजाज और महिंद्रा फाइनेंस जैसी कंपनियों से लगभग 40 लाख रुपये के वाहन और अन्य सामान फाइनेंस कराया और जबरन अपने कब्जे में रख लिया।
छठू गोंड का दावा है कि उनके भाई के नाम पर एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और दो एयर कंडीशनर समेत महंगे सामान फाइनेंस कराए गए। जब छोटू ने अपने नाम से फाइनेंस हुए सामान की मांग की, तो आरोपियों ने जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी।
बिरनो थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और मजदूरों को ठगने वाले इस गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।