Connect with us

मिर्ज़ापुर

‘आप’ का संगठन विस्तार तेज, मिर्जापुर में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर

Published

on

मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी ने मिर्जापुर में आगामी 2026 पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पदों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। संगठन को ग्राम सभा स्तर तक सशक्त बनाने के लिए विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

मझवा विधानसभा के पडरा हनुमान और नगर विधानसभा के कोन विकासखंड के पुरजागीर में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। इन सम्मेलनों में प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी सोनभद्र सुनील कुमार पांडे एडवोकेट मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी को विस्तार दिया जा रहा है, जिससे पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ा जा सके।

सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही, संगठन को मजबूती देने के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गईं। मझवा विधानसभा में हरिशंकर शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश मौर्य को सचिव, गुलाबचंद मौर्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राम अवध मौर्य को ग्राम पंचायत अध्यक्ष पडरा हनुमान और अखिलेश कुमार कोल को ब्लॉक अध्यक्ष यूथ विंग सिटी विकासखंड नियुक्त किया गया।

Advertisement

वहीं, कोन विकासखंड में विजय कुमार को नगर विधानसभा सचिव, कुदूदूस भाई को ब्लॉक सचिव, गुड्डू अंसारी को ब्लॉक उपाध्यक्ष, कमला प्रसाद निषाद को ग्राम पंचायत अध्यक्ष चील्ह, सुभाष मौर्य को ब्लॉक सचिव, राम जी गौतम को ब्लॉक उपाध्यक्ष, और रामसागर यादव को ग्राम पंचायत अध्यक्ष कमासिन नियुक्त किया गया।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो. बी. सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पार्टी का विस्तार हो रहा है और सदस्यता अभियान में लोगों की भारी रुचि देखने को मिल रही है। उन्होंने मिर्जापुर की 44 जिला पंचायत सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की।

Advertisement

सम्मेलन में प्रमुख रूप से मझवा विधानसभा अध्यक्ष राज बहादुर मौर्य, कोन विकासखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, विधानसभा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सेठ, पूर्व महामंत्री दिनेश चौबे दिनकर, जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट, जिला सचिव संजय चौधरी एडवोकेट, हरिशंकर शर्मा, राम अवध मौर्य, गुलाबचंद मौर्य, विजय कुमार, गुड्डू अंसारी, संतोष यादव, आनंद कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa