मिर्ज़ापुर
शहीद झूरी बिंद की 123वीं जयंती पर अनुप्रिया पटेल ने किया पुष्पार्चन

मिर्जापुर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद झूरी बिंद की 123वीं जयंती के अवसर पर नगर के दो मुहिया तिराहे स्थित स्मारक स्थल पर भव्य पुष्पार्चन समारोह आयोजित किया गया। स्मारक समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने झूरी बिंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. श्यामलाल बिंद ने कहा कि शहीदों को स्मरण करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है, क्योंकि उन्हीं के बलिदान से आज हम स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं। जनपद मिर्जापुर के स्वतंत्रता सेनानियों का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसे अगली पीढ़ियों तक पहुंचाना आवश्यक है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आग्रह पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने झूरी बिंद जी की प्रतिमा का अनावरण किया था। साथ ही, अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने कछवा के पास गंगा नदी पर स्थित भटौली पुल (बरैनी छोर) पर ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिंद स्मृति द्वार’ का निर्माण कराया, जो उनकी वीरता व योगदान का प्रतीक है।
इस अवसर पर बिंद समाज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पन्नालाल बिंद, सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट मुरलीधर बिंद, पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, भारत माता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसागर बिंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुपान चौधरी, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, गाजीपुर जिला अध्यक्ष समता बिंद, सह संयोजक इंजीनियर रामनरेश बेलदार, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, एडवोकेट कोमल बिंद, डॉ. संतोष बिंद, जिला पंचायत सदस्य व जिला सचिव श्रीमती राधिका बेलदार, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय सचिव (चिकित्सा मंच) डॉ. एसपी पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नारायण बिंद, व्यास बिंद, डॉ. महेश बिंद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस गरिमामय कार्यक्रम की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।