मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर पुलिस की पीस कमेटी बैठक संपन्न, शांति और सौहार्द पर जोर

मिर्जापुर में आगामी होली और रमजान के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में सोमवार को जिले के विभिन्न थानों में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं, गणमान्य व्यक्तियों, डीजे संचालकों, नगर पंचायत विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान सभी से अपील की गई कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले तत्वों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें। साथ ही, संबंधित विभागों और पुलिस अधिकारियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने और जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
Continue Reading