गाजीपुर
ट्रेन से गिरकर यात्री घायल, सीट विवाद में धक्का देने का आरोप
गाजीपुर। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर ट्रेन से बेंगलुरु जा रहे एक व्यापारी को अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। बलिया जिले के खैरा गांव निवासी 40 वर्षीय अमला राजभर अपने भतीजे के साथ वाराणसी जा रहे थे, जहां से उन्हें बेंगलुरु के लिए ट्रेन पकड़नी थी।
दोपहर करीब 12 बजे दुल्लहपुर स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही यात्रियों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान किसी ने अमला राजभर को धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसे में उनका दाहिना हाथ कट गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी अशोक यादव ने तुरंत स्टेशन मास्टर और एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस की 112 पीआरबी भी मौके पर पहुंची और घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी मनिहारी भेजा गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें गाजीपुर रेफर कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस दुर्घटना ने रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।