वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में शनिवार को शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा इंटरामोरल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक विकास और व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे गुणों के विकास में खेलों की भूमिका को रेखांकित किया और परंपरागत खेलों जैसे चोर-सिपाही और राजा-मंत्री के विलुप्त हो रहे स्वरूप पर चिंता व्यक्त की।महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल का आनंद लिया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दो टीमें – मनु भाकर टीम और चैत्रा बी टीम शामिल हुईं। पहले राउंड में 25-13 और दूसरे राउंड में 25-22 के स्कोर के साथ चैत्रा बी टीम ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की।
पूरे कार्यक्रम का संचालन अंजली सिंह ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आभा सक्सेना द्वारा प्रस्तुत किया गया। तनु गुप्ता ने रेफरी की जिम्मेदारी संभाली, जबकि कार्यक्रम का सफल संयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मृदुला व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. अनीता सिंह, डॉ. अपर्णा शुक्ला, श्रद्धा वर्मा, डॉ. उषा बालचंदानी, डॉ. चंदा रानी, डॉ. श्वेता सिंह सहित अनेक प्रवक्तागण और छात्राएं उपस्थित रहीं।