मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक, सुधार के दिये निर्देश
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी न हो।
एनएनसी रजिस्ट्रेशन में चुनार, जमालपुर और सीखड़ की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य न करने वाली आशा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के साथ-साथ निजी अस्पतालों के सही डिलीवरी डेटा फीड करने पर जोर दिया। जन्म घुट्टी योजना की समीक्षा में सीखड़ ब्लॉक की खराब प्रगति पर कड़ी फटकार लगाई गई और यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी नवजातों को जन्म घुट्टी दी जाए।
टीकाकरण जागरूकता बढ़ाने के लिए एमओआईसी, एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान कार्ड, 108 व 102 एंबुलेंस सेवाओं, मातृ मृत्यु दर और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा में कम प्रगति वाले ब्लॉकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जमालपुर और राजगढ़ के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
यूनीसेफ की समीक्षा में उमरिया, हलिया व भावां राजगढ़ में हेपेटाइटिस वैक्सीन लक्ष्य से कम लगाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवसों में हेल्थ कैंप लगाकर लोगों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की जाएं। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट और विकास भवन में भी हेल्थ कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।