गाजीपुर
तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से लड़की घायल
गाजीपुर। दुल्लहपुर चौहान मार्केट में एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बाइक की चपेट में आने से एक लड़की को गंभीर चोटें आईं। घटना जलालाबाद, आजमगढ़ रोड पर हुई, जहां जसौली ग्राम सभा निवासी मनीष चौहान अपनी भाभी सुषमा चौहान को बाइक से कोढिया ले जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था।
इसी दौरान गाजीपुर की ओर से पैदल सड़क पार कर रही चुरामनपुर निवासी कुसुम राजभर अचानक बाइक की चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि कुसुम राजभर का पैर दो जगह से टूट गया और सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, बाइक पर बैठी सुषमा चौहान के चेहरे पर भी चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। प्राथमिक इलाज के लिए दोनों घायलों को बिरनो अस्पताल ले जाया गया, जहां कुसुम राजभर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने बाइक सवार की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की।