मिर्ज़ापुर
ऑनलाइन गेम की लत में छात्र ने गंवाए 80 हजार
मां के जेवर भी बेच डाले
मिर्जापुर के अदलहाट में ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक छात्र को भारी नुकसान पहुंचाया। पहले 10 हजार रुपये हारने के बाद उसने गेम में पैसे वापस पाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति और बिगड़ती चली गई।
पैसे कमाने की लालच में छात्र ने अपनी मां के जेवर बेचकर 80 हजार रुपये तक इस गेम में झोंक दिए। माता-पिता के बार-बार मना करने के बावजूद वह मोबाइल पर अल्ट्राविन गेम खेलता रहा, जिससे उसकी लत और बढ़ती गई।
छात्र के पिता एक सरकारी विभाग में कार्यरत हैं, जबकि उसकी मां आशा कार्यकत्री हैं। जब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने उससे पूछताछ की। तब खुलासा हुआ कि उसने घर के कीमती जेवर बेचकर सारा पैसा बर्बाद कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।