मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : 30 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया एसएचओ
गिड़गिड़ाने के बाद भी गाड़ी में बैठाकर ले गई एंटी करप्शन टीम
मिर्जापुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चील्ह थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) शिव शंकर सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एसएचओ ने एक व्यक्ति से उसकी भांजी के रेप केस की शिकायत दर्ज करने के बदले में 50 हजार रुपये घूस की मांग की थी, लेकिन सौदा 30 हजार रुपये में तय हुआ। पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद एक विशेष टीम ने जाल बिछाकर एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया।
पैसे लेते ही एंटी करप्शन टीम ने थाना प्रभारी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान एसएचओ गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन टीम ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाया और शहर कोतवाली ले जाकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।
मिर्जापुर में यह पहली घटना नहीं है। दो दिन पहले ही जिगना थाने के दारोगा शकील अहमद को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। इससे पहले इसी थाने के दारोगा सुरेंद्र कुमार भी घूसखोरी के आरोप में सस्पेंड हो चुके हैं। एंटी करप्शन टीम लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जिससे जिले में पुलिस तंत्र की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।