खेल
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आठ रन से हराया, इब्राहिम जदरान का धमाकेदार शतक
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर दिया। इंग्लैंड को 8 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। इब्राहिम जादरान ने शानदार 177 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी (40), ओमरजई (41) और मोहम्मद नबी (40) ने तेजतर्रार पारियां खेलीं।
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए, लेकिन टीम 326 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। जो रूट ने 125 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। अफगानिस्तान के लिए ओमरजई ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद नबी ने भी 2 अहम विकेट चटकाए।
इस हार के साथ ही इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर खत्म हो गया, जबकि अफगानिस्तान ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।