वाराणसी
89 उ०प्र० बटालियन एनसीसी द्वारा दरेखू स्थित शिव मंदिर तालाब की साफ-सफाई
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी: बी०एच०यू० वाराणसी स्थित 89 उ०प्र० बटालियन एनसीसी के कैडेटों द्वरा 14 जून को पुनित सागर अभियान के तहत जगतपुर इण्टर कालेज के 40 कैडैटों द्वारा दरेखू स्थित प्राचीन शिव मंदिर तालाब की साफ-सफाई किया गया इस अवसर पर इस बटालियन के एक एएनओ एव दो पीआई स्टाफ भी इस सफाई अभियान में भाग लिया। कैप्टन एस के दूबे ने कैडेटों का बताया कि हमें दैनिक जीवन में पब्लीक प्लेस, नदियों एवं तालाबों की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए एवं लोगो को जागरूक भी करना चाहिए।
Continue Reading