वाराणसी
*8 लाख की लूट करने वाले अंतरराज्यीय ईरानी गैंग पर लगा गैंगस्टर*
वाराणसी।श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री ए. सतीश गणेश महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी श्री राम सेवक गौतम महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त श्री राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध श्री अवधेश कुमार पाण्डेय महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम व वाराणसी सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 24/03/2022 को गाजीपुर से वाराणसी आए व्यापारी तबरेज अहमद से थाना क्षेत्र चौक के पियरी चौकी के अंतर्गत दिन दहाड़े 8 लाख रुपए की लूट करने वाले ईरानी गैंग के निम्नलिखित सदस्यों
1.अबु हैदर अली पुत्र हाजी अली
2.ईमरान अली बेग पुत्र यावर अली बेग
3. मो. कासिम पुत्र मो. शाहिद
4.सैय्यद अबु थरब अली पुत्र यश सरवर अली
5.गुलाम जाकिर जाफरी पुत्र जागीर जाफरी
6.मेहंदी हसन पुत्र राहत अली
को दिनांक 01/04/2022 को गिरफ्तार किया गया था जिसमे लूट के 7,37,000 रुपए नगद एवं suv Tavera तथा 2 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई थी
उल्लेखनीय है की उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो पूरे भारत वर्ष में घूम घूम कर अपने गैंग के साथ अपराध कारित करते हैं इनका कार्य क्षेत्र पूरा भारत वर्ष है जहां ये पुलिस के अधिकारी एवं अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी बन कर चेकिंग करते हैं और लूट के अपराध को अंजाम देते हैं
श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के आदेश से अभियुक्तगणो के विरुद्ध आज दिनांक 12/05/2022 को थाना चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 57/2022 धारा 3(1) ऊ.प्र. गैंस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया।