धर्म-कर्म
8 दिनों में 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए
अयोध्या भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर में दर्शन करने के लिए देश और दुनिया भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। भोर से ही कड़ाके की ठंड में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लग रहे हैं। ट्रस्ट ने कहा कि, अयोध्या मे भारी संख्या में आ रहे राम भक्तों के लिए श्रीराम जन्मभूमि में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री रामलला का दरबार खुला रहेगा।
राम भक्तों के उत्साह का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे दिन 23 जनवरी से लेकर 30 जनवरी केवल 8 दिनों के अंदर 22 लाख से अधिक राम भक्तों ने अपने आराध्य श्री रामलला का दर्शन कर लिए। श्रद्धालुओं का अयोध्या आने का सिलसिला लगातार जारी है।
योगी मंत्रिमंडल का दर्शन कार्यक्रम स्थगित- योगी मंत्रिमंडल का रामलला के दर्शन का कार्यक्रम फिलहाल टल गया है। दरअसल, यूपी के योगी मंत्रिमंडल सदस्यों का दर्शन करने का कार्यक्रम 1 फरवरी को निर्धारित किया गया, किन्तु श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए अब मंत्रिमंडल के सदस्य 11 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे सीएम लगातार अयोध्या पर नजर रखे हुए हैं साथ वे बार-बार वहां का दौरा भी कर रहे हैं। वे जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं ताकि आम श्रद्धालुओं यहाँ किसी भी तरह की परेशानी न हो।