Connect with us

मऊ

76वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने किया झंडारोहण

Published

on

आजमगढ़। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से देश की सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से संकल्प दिलवाया कि वे देश को एक समृद्ध और प्रगतिशील समाज बनाने के लिए अपने कार्यों को सही तरीके से और निष्पक्ष रूप से करें, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे और हर नागरिक को समान अवसर प्राप्त हो सके।

इसके बाद, कलेक्ट्रेट सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके कार्यों में एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति किसी समस्या के समाधान के लिए उनके पास आता है उसे सुनना और उसका समाधान करना हमारा दायित्व है।

अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने भी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों का ठीक से पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की सच्ची भावना तभी साकार होती है जब हम अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाएं और यह सुनिश्चित करें कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

मुख्य राजस्व अधिकारी ने भी कहा कि जो जिम्मेदारी शासन ने हमें दी है, उसे हमें पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए यही असली देश सेवा है। इस विचार गोष्ठी में जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, सत्येंद्र सहायक लेखाकार, जिला शासकीय अधिवक्ता संजय तिवारी समेत कई अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट परिसर के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa